चंदौली। भारी उद्योग मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को चंदौली आ रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं। निकाय चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसे में चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा भी कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री चंदौली में लगभग पांच घंटे बीताने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री एक दिन पहले सोमवार की शाम वाराणसी पहुंच जाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से गाजीपुर जाएंगे। रात में गाजीपुर के पखनपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार को चंदौली मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वहां कार्यकर्ताओं से भेट कर सकते हैं। जिले की पीडीडीयू नगर नगर पालिका व चंदौली नगर पंचायत में पार्टी प्रत्याशियों की हार की समीक्षा भी कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री लगभग पांच घंटे जिले में रहेंगे। इसके बाद वाराणसी के बाबतपुर पहुंचेंगे। वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।