चंदौली। शरदीय नवरात्र के मद्देनजर चंदौली में यातायात पुलिस और जनपदीय थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन दिवसीय विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 3696 वाहनों का चालान करते हुए कुल 56,13,800 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना था। पुलिस के चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज और यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव की देखरेख में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, बिना परमिट, बिना फिटनेस और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई। बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया।
जिले के नगरों और कस्बों में प्रमुख चौराहों और तिराहों पर सघन चेकिंग की गई और लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों और वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने जैसी हिदायतें दी गईं।
अभियान के दौरान कुल 1616 चालान बिना हेलमेट के लिए, 611 नो पार्किंग के लिए और 270 तीन सवारी के लिए किए गए। वहीं, गलत नंबर प्लेट, काली फिल्म और अन्य नियमों के उल्लंघन पर भी चालान काटे गए। कुल मिलाकर 56 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूला गया। यातायात पुलिस ने इस विशेष अभियान के माध्यम से नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।