चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका निकाय चुनाव मतगणना के दौरान हंगामा हो गया। किन्नरों ने परिणाम की घोषणा में विलंब करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, जबकि भाजपाई री-काउंटिंग की मांग कर रहे हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी है। निर्दल उम्मीदवार सोनू किन्नर के समर्थन में नाराज किन्नरों ने जमकर बवाल काटा। नग्न होकर प्रदर्शन किया साथ ही डंडा लेकर पुलिसवालों को दौड़ा लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।
पीडीडीयू नगर के मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में मतगणना चल रही है। चेयरमैन पद के निर्दल उम्मीदवार सोनू किन्नर मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार से आगे चल रही हैं। किन्नरों का आरोप है कि मतगणना पूरी हो चुकी है, लेकिन जानबूझकर परिणाम की घोषणा में देरी की जा रही है, ताकि धांधली की जा सके। वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थक री-काउंटिंग कराने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर हंगामे की स्थिति बनी हुई है। सोनू किन्नर के समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द परिणामों की घोषणा की जाए। हालांकि, अभी तक प्रशासन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। इसलिए मतगणना स्थल में हंगामा जारी है। खबर लिखे जाने तक हंगामा व धरना जारी था।