रंधा सिंह
चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका परिषद बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को कार्यालय सभागार में चेयरमैन सोनू किन्नर की अध्यक्षता में हुई। इसमें विकास के 54 बिंदुओं पर चर्चा हुई। वहीं नगर की सफाई व विकास के लिए 84 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया।
चेयरमैन ने वार्ड अध्यक्षों को पुष्प अर्पित कर उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी का एक-दूसरे से परिचय कराया। ईओ बैठक में नगर के विकास, तालाबों के सुंदरीकरण, अवस्थापना, विकास निधि समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। कृष्ण चंद्र ने 54 बिंदुओ से संबंधित प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया। इसके लिए 840408000 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पेश किया गया। सभासदों ने नगर में सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों का सैलरी, रिटायर्ड कर्मचारियों का पेंशन, नगर के वार्डों में लाइट की कमी जर्जर नाली, नगर में तालाबों का सुंदरीकरण का मुद्दा उठाया। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव में बरसात से पहले नालों की सफाई, ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क निर्धारित करने, नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सभी भवनों को पालिका में अंकित कराने, नगर पालिका सीमा के तहत जो भी भवन अपंजीकृत स्टांप द्वारा क्रय विक्रय को लेकर भी चर्चा हुई। पालिका के वित्तीय स्तर को सुधारने के लिए अंकित किए जाने पर विचार हुआ। वहीं शहरी अंत्येष्टि स्थल योजना से अनुदान के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने पर विचार किया गया। जिसमे सभासदों ने सहमति जताई। सभासदों ने कहा बोर्ड फंड के कार्य सभी सभासदों के संज्ञान में होने चाहिए। हर महीने बोर्ड की बैठक हो। नालों की सफाई अच्छी तरह हो। चेयरमैन सोनू किन्नर ने कहा कि बरसात आने वाली है सबसे पहले जलजमाव की समस्या की ब्यवस्था की जाएगी, सफाई पर, रोड लाइट की व्यवस्था, नालियों की नियमित साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में सभासद महेंद्र पटेल, मो. आफताब पप्पू, राजेश जयसवाल, वकार जाहिद बल्ला, सुनील विश्वकर्मा, पारस यादव, रमेश सिंह चौहान, अमित खरवार, आरती यादव, मुर्शीदा बेगम, निधि तिवारी, पिंकी शर्मा, रेखा देवी, रत्ना गुप्ता आदि रहे। धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन ने किया।