
चंदौली। प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम ने मंगलवार को नौगढ़ ब्लाक अंतर्गत आश्रम पद्धति विद्यालय गोलाबाद का निरीक्षण किया। विद्यालय की व्यवस्था देख नाराज भी हुए। इसी बीच दसवीं कक्षा के छात्र शिवम ने विद्यालय में कंप्यूटर की कक्षा नहीं चलने की शिकायत कर दी। इससे प्रमुख सचिव का गुस्सा और भड़क गया। हालांकि शिकायत का खामियाजा भी छात्र को भुगतना पड़ा। प्रमुख सचिव के जाते ही मास्टर साहब डंडा लेकर छात्र पर बरस पड़े। हाथ में तेज दर्द होने पर पिता उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां जांच में पता चला कि छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। शरीर पर भी कई जगह चोट लगी थी। भुक्तभोगी ने थाने पर शिक्षक के खिलाफ लिखित तहरीर दे दी हैै।
जनपद दौरे पर आए प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम ने जिलाधिकारी संजीव सिंह के साथ आश्रम पद्धति विद्यालय गोलाबाद का निरीक्षण किया था। कंप्यूटर कक्ष में छात्रों ने शिकायत की कि कंप्यूटर चलते ही नहीं। प्रमुख सचिव ने छात्रों की शिकायत पर शिक्षक डॉक्टर धनंजय कुशवाहा को काफी डांट फटकार लगाई। इससे तिलमिलाए शिक्षक ने प्रमुख सचिव के जाते ही 10वीं कक्षा के छात्र शिवम की डंडे से पिटाई कर दी। छात्र ने फोन कर अपने पिता राजेंद्र को घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर में पिता विद्यालय पहुंच गए और दर्द से कराह रहे पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां जांच में शिवम का दाहिना हाथ फै्रक्चर निकला। राजेंद्र ने नौगढ़ थाने में लिखित तहरीर दे दी है।