चंदौली। महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के आदेश पर नगर निकायों में पिंक बूथ बनेंगे। इन बूथों पर सेल्फी प्वाइंट, महिलाओं के लिए स्तनपान कराने और महिला मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इन बूथों पर महिला मतदान कार्मिक और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इसके बाबत निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन में महिलाओं की ओर से संचालित मतदेय स्थल बनाए जाएंगे। इन बूथों पर तैनात महिलाएं कोई भी परिधान धारण कर सकती हैं। बूथों पर सेल्फी प्वाइंट, महिलाओं के स्तनपान कराने की व्यवस्था और मतदाताओं के बैठने की भी व्यवस्था रहेगी। बूथों पर महिला मतदान कार्मिक व सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। डीएम ने इसके बाबत जरूरी तैयारी के निर्देश मातहतों को दिए हैं।