
चंदौली। कुछ दिन पहले तक कोरोना से कराह रहा चंदौली जिला अब संक्रमण को मात देता नजर आ रहा है। बुधवार को 38 लोगों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनमें 01 बालक, 11 महिला व 26 पुरूष शामिल हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं।
बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र का 01, चहनिया के 04, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 03 व नगरीय क्षेत्र का 01, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 08 व नगरीय क्षेत्र के 04, धानापुर के 03, नियामताबाद ब्लाक के 04, पीडीडीयू नगर के 06, सकलडीहा ब्लाक के 02 व शहाबगंज ब्लाक के 02 लोग संक्रमितों में शामिल हैं। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1916 नमूने संग्रहित किए गए। 195 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं। इस प्रकार जिले में कोविड के कुल 15881 केस मिल चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 732 है।