चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित अवतार हीरो बाइक एजेंसी में लगी आग पर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग एजेंसी के पिछले हिस्से में लगी थी जहां बाइक पार्ट्स, टायर आदि रखे हुए थे। संचालक अवतार सिंह के अनुसार तकरीबन पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना में एजेंसी संचालक और अग्निशमन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। जिले के सबसे बड़े बाइक शो रूम में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने संचालक को नोटिस जारी करने की बात कही है।
पीडीडीयू नगर स्थित अवतार हीरो बाइक एजेंसी के पिछले हिस्से में अपराह्न तकरीबन चार बजे अचानक आग लग गई। सोमवार बंदी के चलते कर्मचारी नहीं थे। इसलिए आग लगने पर तत्काल पता नहीं चल सका। दूसरी मंजिल पर बाइक के पार्ट्स रखे थे और उसके ऊपर एजेंसी संचालक का परिवार भी रहता था। सबसे पहले परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले पड़ोसी और मौजूद कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच गईं। आग की विभाीषिका को देखते हुए चंदौली और वाराणसी से भी दमकल वाहन बुला लिए गए। तकरीबन दो से ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पांच लाख के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि इस अग्निकांड ने एजेंसी संचालक की लापरवाही की पोल खोल दी। इतनी बड़ी एजेंसी में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। सकरी गली होने के चलते भी आग बुझाने में दिक्कत हुई। इस एजेंसी को फायर ब्रिगेड की ओर से एनओसी कैसे दी गई यह भी एक बड़ा सवाल है। सीओ अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। एजेंसी में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी थे। संचालक को नोटिस जारी की जाएगी।