fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : दोपहर तीन बजे तक 50 फीसद मतदान, चकिया के मतदाता सबसे फास्ट, चंदौली के सबसे स्लो

चंदौली। जिले की चारों नगर निकायों में दोपहर तीन बजे तक 50 फीसद मतदान हो चुका है। इसमें चकिया के मतदाता सबसे आगे हैं। वहीं चंदौली नगर पंचायत के मतदान सबसे स्लो हैं। पीडीडीयू नगर में मतदान की रफ्तार धीमी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगी है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।

जिले के चारों नगर निकायों में पहले चरण में मतदान हो रहा है। दोपहर तीन बजे तक चकिया नगर पंचायत में सर्वाधिक 55.90 फीसद मतदान हुआ। वहीं चंदौली में सबसे कम 45.79 फीसद वोट पड़े। जबकि पीडीडीयू नगर में 47.25 और सैयदराजा में 50.8 फीसद मतदान हुआ। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। शुरुआती दौर में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। सुबह आठ बजे तक इक्का-दुक्का मतदाता ही बूथों पर दिखाई दे रहे थे। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही वोटिंग ने भी गति पकड़ी और दोपहर तीन बजे तक लगभग 50 फीसद वोट पड़ चुके हैं। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं अधिकारी भी चक्रमण कर मतदान का जायजा ले रहे हैं। जिले में कहीं-कहीं फर्जी मतदान की शिकायतों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सदर एसडीएम ने बताया कि सदर नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच पर कुछ मतदाताओं के वोटर लिस्ट व आधार कार्ड में नाम मिसमैच पाए गए। इसका सत्यापन कराया जा रहा है। यदि दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button