
चंदौली। हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर शनिवार को चहनियां शिव मन्दिर में बैठक हुई। इसमें आगामी आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने कहा कि यह यात्रा जन-जन में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाएगी। सभी को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बनवारी पांडेय, लालबहादुर सिंह, राधेश्याम मौर्य, शिव लाल जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक महामंत्री श्यामसुंदर मौर्य, आनंद सिंह, गोपाल राजभर, शशिकला पांडे, मुस्ताक अहमद, रामदयाल साहनी, संतोष विश्वकर्मा के साथ सभी सेक्टर संयोजक, प्रभारी और बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।