fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : दिव्यांग विद्यार्थियों में वितरित हुए सहायक उपकरण, आसान होगा जीवन

तरुण भार्गव

चंदौली। बीआरसी चकिया पर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कानपुर की एलिम्को संस्था ने परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग विद्यार्थियों में सहायक उपकरण वितरित किए। सहायक उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इससे उन्हें चलने-फिरने, सुनने और देखने में सहूलियत होगी।

 

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बच्चों में हियरिंग ऐड कीट, व्हीलचेयर, ब्रेल किट  उपकरण वितरित किया। उन्होंने कहा कि इसका प्रयोग अभिभावक एवं बच्चों को अच्छी तरीके से समझा दें, ताकि इन्हें जीवन यापन एवं पठन-पाठन में असुविधा महसूस न हो। प्रभारी ज़िला समेकित शिक्षा अमिता श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 73 बच्चों में उपकरण वितरित किए गए। कंपोजिट विद्यालय शिवनाथपुर ब्लॉक नियामताबाद की कक्षा एक की छात्रा अंशिका, धपरी नियामताबाद के कक्षा एक के मेराज को हियरिंग कीट मिला। देवेंद्र पांडेय समेत अन्य बच्चों में कीट्स दिया गया। इस दौरान बीडीओ रामटहल, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, अनिल यादव, रमाकांत, विशेष शिक्षक गुड्डू, समेत तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

Back to top button