चंदौली। आगामी दीपावली पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को खाद्य पदार्थ की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान 300 किलो मिलावटी बूंदी जब्त की। वहीं दुकानदारों को मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थ की बिक्री की हिदायत दी। चेताया कि मिलावट मिली तो सख्त कार्रवाई तय है।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आरएल यादव के निर्देशन में दीपावली‚ गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही/नमूना संग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभाग की टीम ने बबुरी से 01 पनीर, 01 बर्फी, बबुरी बाजार से 01 बिस्किट, 01 किशमिश, पाण्डेयपुर से 01 छेना मिठाई, 01 बर्फी, रतनपुर पड़ाव से 01 बूंदी (300 Kg. जब्त किया गया), 01 मैदा, मुग़लसराय से 01 मलाई करी, 01 चमचम, 01 खोया, 01 बर्फी, 01 सोनपापड़ी, 01 छेना मिठाई, 01 घी इस तरह कुल 15 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजा। जांच रिपोर्ट के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया गया। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य), वाराणसी मण्डल, वाराणसी, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आरएल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रकांत बाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सन्तोष वर्मा, विनय कुमार शाही, अरबिन्द कुमार एवं नेहा त्रिपाठी शामिल रहे।