
चंदौली। सकलडीहा एसडीएम इन दिनों एक्शन मोड में है। उनका न्याय आप के द्वार अभियान रंग ला रहा है। शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सकलडीहा एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने धानापुर ब्लाक के नेगुरा गांव में 40 साल से किए गए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवाया। इसके साथ ही गांव के 22 परिवारों के लिए आवागमन का रास्ता सुलभ हो गया। इससे जहां अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई वहीं रास्ता बाधित होने से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।
नेगुरा गांव में कुछ दबंगा लोगों ने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण करा लिया था। इससे तकरीबन 22 परिवारों का आवागमन बिल्कुल बाधित हो गया था जबकि ग्रामीणों को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। शिकायत दर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। सकलडीहा एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ स्थलीय और अभिलेखों का निरीक्षण किया तो पता चला कि निर्माण पूरी तरह अवैध है। शुक्रवार को पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया। साथ ही 22 परिवारों के लिए रास्ते का निर्माण भी करा दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि गांव के देवेंद्र, मदन और कट्टी ने सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसे हटवा दिया गया है। रास्ते का निर्माण भी करा दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने, कृषि और सामाजिक कार्य में सहूलियत होगी। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या एस, नायब तहसीलदार प्रवीण, धानापुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।