चंदौली। पुलिस ने दो बच्चों के साथ फरार उसकी मां को सकुशल बरामद कर दिया। वहीं परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। महिला 11 अगस्त को ही तीन बच्चों के साथ बिना किसी को बताए घर से फरार हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
सकलडीहा थाना के धरहरा गांव निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्ननी तीन बच्चों के साथ घर से बिना किसी को बताए लापता हो गई। इस पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश कर रही थी। पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया।