तरुण भार्गव
चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर पांच के मां काली मंदिर परिसर स्थित तालाब की साफ सफाई के दौरान गुरुवार को कूड़े के ढेर में रिवाल्वर मिला। इससे सफाईकर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने असलहा को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं छानबीन में जुटी रही।
चकिया के काली जी मंदिर परिसर स्थित तालाब की सफाई का काम गुरुवार को चल रहा था। इसी दौरान सफाईकर्मियों को तालाब से निकले कूड़े के ढेर के बीच कपड़े में लपेटकर रखा गया रिवाल्वर मिला। यह देख सफाईकर्मी चकित रह गए। उन्होंने वहां मौजूद नगर पंचायत चेयरमैन को बताया। चेयरमैन ने कोतवाल मिथिलेश तिवारी को इसके बाबत सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सफाईकर्मियों से बात कर जानकारी ली। वहीं असलहे को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आए। अभी तक इसका पता नहीं उक्त असलहा किसका है और किन परिस्थितियों में तालाब में पहुंचा। हालांकि पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। तालाब से निकले कूड़े के ढेर में रिवाल्वर मिलने की खबर को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।