चंदौली। जन्मदिन का केक तलवार से काटना मनबढ़ युवक को महंगा पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई अलीनगर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूर्वांचल टाइम्स ने खबर प्रकाशित कर महकमे का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था।
फेसबुक पर माता यादव सरदार नाम की आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें युवक अपने दोस्तों के साथ तलवार से केट काटता दिख रहा है। साथ में उसके कई दोस्त भी दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए युवक को उसके गांव से ही धर दबोचा और थाने ले आई। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।