
जय तिवारी
चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल ने भ्रष्टाटार के आरोप में बलुआ थाने में तैनात दो सिपाहियों का स्थानांतरण चकरघट्टा थाने कर दिया है। साथ ही मामले की जांच बैठा दी है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। भ्रष्टाचार के मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की भूमिका भी संदिग्ध है।
बलुआ पुलिस पिकेट पर तैनात दो सिपाहियों की संदिग्ध गतिविधियां पिकेट के समीप स्थित पंचायत भवन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से मिलकर पुलिसकर्मियों ने सीडीआर गायब करा दिया। बाद में एक आडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की करतूत सामने आई। इसको संज्ञान में लेते हुए एसपी ने आरक्षी मोहित शर्मा और अभिषेक पाल को चकरघट्टा भेज दिया। मोहित शर्मा बलमा थाने का चर्चित सिपाही रहा है। थाने में ही पुत्र के बर्थडे समारोह का आयोजन पर चर्चा में आया था। एसपी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्रथम दृष्टया दोनों सिपाहियों का चकरघट्टा स्थानांतरण कर दिया गया है। इसकी जांच बैठा दी गई है। जांच प्रभावित ना हो इसलिए दोनों का स्थानांतरण किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।