fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

अभी प्रशासक के भरोसे ही चलेगा नगर पंचायत चकिया, एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने लिया चार्ज

मुरली श्याम

चंदौली। नगर पंचायत चकिया अभी प्रशासक के भरोसे ही चलेगा। उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने शनिवार को कार्यालय पहुंचकर प्रशासक के तौर पर चार्ज लिया। इसके पहले पीपी मीणा प्रशासक के तौर पर कामकाज देख रहे थे।
बीते तीन वर्षों से आदर्श नगर पंचायत चकिया चेयरमैन का पद खाली चल रहा है। अशोक बागी के निधन के बाद से ही यह पद रिक्त है। इसके पहले प्रशासक का चार्ज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के पास था। उनके स्थानांतरण के बाद अगले प्रशासक के रूप में चकिया एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने आदर्श नगर पंचायत का प्रशासक के तौर पर चार्ज लिया है। उन्होंने 12 वार्डों के सभासद व नामित सदस्यों से मिलकर कार्य करने की अपील की। इस दौरान अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम, सभासद अनिल केसरी, सभासद वैभव मिश्रा, सभासद राजेश चौहान, सभासद प्रतिनिधि उमेश शर्मा, सभासद प्रतिनिधि रामबाबू सोनकर, नामित सभासद प्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल, नामित सभासद प्रमोद कुशवाहा, सभासद प्रतिनिधि राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Back to top button