fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : डीडीयू जंक्शन पर फिर पकड़ी गई 43 लाख रुपये करेंसी, तस्कर बनारस से पैसे लेकर जा रहा था पश्चिम बंगाल, आयकर विभाग कर रहा जांच

चंदौली। जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन पर ४३ लाख रुपये करेंसी बरामद की। तस्कर रुपयों से भरा बैग लेकर वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था। खुद को सोने-चांदी का कारीगर बताया, लेकिन पैसों के संबंधित कागजात नहीं दिखा सका। जीआरपी पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

 

जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसके पास एक काले रंग का बैग था। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें ४३ लाख ४५ हजार रुपये मिले। उक्त व्यक्ति से सुरक्षाबलों ने पैसों से संबंधित कागजात मांगें, लेकिन वह दिखा नहीं सका। पकड़ा गया तस्कर बुधन दोलाई पश्चिम बंगाल प्रांत के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना के महाराजपुर नरायनपुर गांव का निवासी है। उसने बताया कि वह सोने-चांदी का कारीगर है। यह पैसा उसी का है, जिसे लेकर अपने घर जा रहा था। सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं पैसे जब्त कर लिए। इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई। विभाग की टीम छानबीन कर रही है।

 

Back to top button