चंदौली। जिला प्रशासन निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था परखी। वहीं मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उपजिलाधिकारीगण को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव व मतगणना सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करा लिया जाए। उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, बिजली, प्रकाश व्यवस्था व शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए, जो कमियां हों उन्हें समय से ठीक करा लिया जाए। इस दौरान एडीएम उमेश मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।