fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : डीएम ने पौधारोपण की तैयारियों की समीक्षा की, लापरवाही पर ईओ को कारण बताओ नोटिस, बोले, लक्ष्य पूरा न करने वाले अफसरों पर कार्रवाई तय

चंदौली। जिला वृक्षारोपण समिति व पर्यावरण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने पौधारोपण की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बिना सूचना बैठक से गायब रहने पर नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर व नगर पंचायत सैयदराजा ईओ को कारण बताओ नोटिस जारी की। अधिकारियों को हिदायत दी कि पौधारोपण का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

 

 

उन्होंने कहा कि जिन विभागों को पौधारोपण के लिए लक्ष्य दिया गया है, वे विभागाध्यक्ष गड्ढा खुदाई समेत अन्य तैयारियों को पूरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इस बार जिले में 62 लाख 29 हजार 220 पौधे रोपित किए जाने हैं। इसमें वन विभाग को 36 लाख 60 हजार 900, पर्यावरण विभाग 3 लाख 52 हजार, ग्राम्य विकास 13 लाख 42 हजार, राजस्व विभाग 1 लाख 13 हजार, पंचायती राज विभाग 1 लाख 37 हजार समेत अन्य विभागों को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य हर हाल में पूरा करना होगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने गंगा किनारे पौधारोपण, घाटों पर नियमित साफ-सफाई, गंगा में प्रवाहित होने वाले प्रदूषित नालों को टाइपिंग, जन जागरूकता तथा प्रचार-प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। जन जागरूकता हेतु गंगा किनारे/गंगा ग्रामों मैं साफ सफाई हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। वहीं कचरा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निकायों में कूड़े का उठान सुबह पांच से आठ बजे तक सुनिश्चित कर लिया जाए। इसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जाए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button