चंदौली। जिला पोषण समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें पोषण अभियान के प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने चहनियां व नौगढ़ सीडीपीओ की ओर से विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जताई। साथ ही सुधार के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जनपद को कुपोषण मुक्त बनाने में बेहतर रणनीति से कार्य करें। लाल श्रेणी एवं पीली श्रेणी के बच्चों को चिन्हित करते हुए एनआरसी में भर्ती कर समुचित उपचार सुनिश्चित कराने और पोषण ट्रैकर पर डाटा शत-प्रतिशत फीड किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर कार्य का अंतिम चरण चल रहा है, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराते हुए हैंडओवर कराकर संचालित किया जाए। टेक होम राशन वितरण चहनिया, नौगढ़ के सीडीपीओ पर कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वितरण एवं पोर्टल पर अपलोड करने की प्रगति में अपेक्षित प्रगति लाने के कड़े दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।