
चंदौली। चंदौली मुख्यालय पर संचालित सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के चलते काफी कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना चुका है। इस अस्पताल की सुविधाओं में और इजाफा होने जा रहा है। महिला संबंधी रोगों के समुचित इलाज के लिए 19 नवंबर से एमबीबीएस, एमएस, स्त्री प्रसूति व बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ यशी त्रिपाठी 24 घंटे उपलब्ध होंगी।
सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में हड्डी से संबंधित सदमस्याओं के साथ महिला संबंधी सभी तकलीफों का निदान मिलेगा। डा. यशी त्रिपाठी के उपलब्ध होने के बाद 19 नवंबर से हास्पिटल में नार्मल डिलिवरी, आपरेशन से प्रसव के अलावा बांझपन संबंधी बीमारियों का समुचित इलाज होगा। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. गौतम त्रिपाठी ने बताया कि डा. यशी त्रिपाठी एम्स जैसे उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर बहन बेटियों के मातृत्व की सेवा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कृत संकल्पित है।