
चंदौली। ऐसा कारनामा बिजली विभाग ही कर सकता है। ठेकेदार ने खेतों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार दौड़ा दिया, ट्रांसफार्मर बैठा दिया और बिजली विभाग के अधिकारियों को खबर तक नहीं है। किसानों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल और एक्सईएन से की। एक्सईएन कार्यालय से बताया गया कि विद्युतीकरण का कोई भी आदेश कार्यालय से जारी नहीं किया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि बगैर आदेश के ही ठेकेदार को तार और बिजली के पोल कहां से मिल गए। मामला शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव का है।
अमाव गांव के ग्रामीण महेंद्र, जगतनारायण, सुनील सिंह, सुरेंद्र, बजरंगी का कहना है कि ठेकेदार मनमाने ढंग से उनके खेतों और खलिहान से होते हुए 11 हजार वोल्ट की लाइन दौड़ा रहा है। इससे काफी दिक्तत होगी। परिवार को भी काफी खतरा है। सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत कर दी गई है। जबकि एक्सईएन विद्युत को भी लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। जगत नारायण ने बताया कि एक्सईएन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी आदेश यहां से जारी नहीं किया गया है। ठेकेदार की मनमानी से लोगों में काफी रोष है।