चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार को जिले का ताबड़तोड़ दौरा किया। इस दौरान निर्माणाधीन अस्पताल व अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने बबुरी में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण की प्रगति के बाबत जानकारी ली। वहीं जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने अमृत सरोवर का हाला जाना। डीएम ने सिकरी में अमृत सरोवर के साथ ही खुरूहूजा में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गांवों में अमृत सरोवरों की खोदाई के साथ ही सुंदरीकरण, पौधारोपण व घाट आदि बनवाए जाएं। साथ ही लोगों को भी जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाए। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।