fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: डकैती गैंगस्टर जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज होने के बाद आखिरकार 6 माह के लिए जिला बदर हुआ यह शातिर अपराधी, गुनाहों की लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान

चंदौली । जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारने और अपराध नियंत्रण को जिलाधिकारी  निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में पुलिस विभाग की ओर से  लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस विशेष अभियान के तहत, जनपद में सक्रिय अपराधियों और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने एक आदतन और पेशेवर अपराधी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।

अभियुक्त कृष्णा उर्फ कृष्णानन्द विश्वकर्मा को छह महीने के लिए जिले की भौगोलिक सीमा से निष्कासित कर दिया गया है। यदि वह फिर से जिले की सीमा में पाया जाता है या सक्रियता दिखाता है, तो पुलिस के पास उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पूरी योजना तैयार है।

आदतन अपराधी का आपराधिक इतिहास
अपराधी कृष्णा उर्फ कृष्णानन्द विश्वकर्मा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और गंभीर है। उसने कई प्रकार के संगीन अपराध किए हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, डकैती, चोरी, और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। इस अपराधी के खिलाफ पुलिस ने अब तक विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज किए हैं।

कृष्णा उर्फ कृष्णानन्द का पहला आपराधिक मामला वर्ष 2017 में थाना कन्दवां में दर्ज हुआ था, जब उस पर लूट और चोरी के आरोप लगे थे (मु0अ0सं0 98/2017, धारा 392, 411)। इसके बाद उसने कई और अपराध किए, जिनमें हत्या की कोशिश (धारा 307) और आतंक फैलाने की कोशिश शामिल हैं। इसके अलावा, उसने सरकारी अधिकारियों पर हमला करने की भी कोशिश की, जिसका मामला थाना अलीनगर में दर्ज हुआ था (मु0अ0सं0 171/2018, धारा 307, 332, 333, 353)।

इस अपराधी पर साल 2021 में भी कई मामले दर्ज हुए, जिनमें डकैती और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। थाना चन्दौली और थाना धानापुर में भी कृष्णा उर्फ कृष्णानन्द के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं, जो उसकी अपराधी गतिविधियों की गंभीरता को दर्शाते हैं।

Back to top button