fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ठेकेदार की मनमानी से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी, बरसात में घर से निकलना हुआ मुश्किल

चंदौली। नियामताबाद ब्लाक के हसनपुर कम्हरियां गांव में जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के तहत सड़क की खोदाई कर पाइपलाइन तो डाल दी गई, लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई। इससे बारिश के मौसम में ग्रामीणों के लिए परेशानी बढ़ गई है।

 

लोगों ने बताया कि 6 माह पहले पाइप लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई कराई गई थी। पाइपलाइन डालने के बाद अभी तक सड़कों और गलियों की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे आवागमन में परेशानी बढ़ गई है। बताया कि इस संबंध में जब ठेकेदार से बात की जाती है तो दो दिन में मरम्मत शुरू कराने का आश्वासन मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले छह माह से ठेकेदार द्वारा ऐसे ही आश्वासन दिया जा रहा है। स्थिति यह है कि बरसात में गड्ढों में पानी भर गया है। इससे पता ही नहीं चलता कि कहां गड्ढा है और कहां सड़क। इसकी वजह से लोग गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं। इसके विषय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामडीहल ने कहा कि ठेकेदार बात सुनने को तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले घटिया ईट्ट से निर्माण किया जा रहा था। शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ने कार्य को रोक कर फटकार लगाई थी। एसडीएम विराग पांडेय ने कहा कि रोड की मरम्मत करवाई जाएगी। इस दौरान कमियां मिलने पर कार्रवाई होगी।

Back to top button