
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत पीथापुर गांव के सामने सोमवार अपराह्न तीन बजे 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
सकलडीहा क्षेत्र के नागनपुर गांव निवासी उदई राजभर का 22 वर्षीय पुत्र सूरज पीथापुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। युवक की मौके पर मौत हो गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूरज अविवाहित था। युवक ने किस वजह से आत्मघाती कदम उठाया पुलिस पड़ताल कर रही है।