
चंदौली। सपा के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का जनसंपर्क अभियान दिनोंदिन जोर पकड़ता जा रहा है। सपा प्रत्याशी गांवों में पहुंचकर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। वहीं लोगों से सपा के समर्थन की अपील कर रहे।
वीरेंद्र सिंह ने शिवपुर विधानसभा के पतेरवा, नई बाजार, छाही नहर, डीह बाबा मंदिर, खुटहना, गोपपुर, चमरहा, कल्याणी माई मंदिर, नवापुर में जनसम्पर्क किया। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आयोजित बैठकों में हिस्सा लिया तथा समर्थन मांगा। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।