चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अधिकारियों के साथ निराश्रित गोवंश संरक्षण एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक की। गौवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर निराश्रित पशुओं को संरक्षित करें। एक भी छुट्टा पशु खेतों या सड़कों पर घूमते हुए नहीं दिखने चाहिए।
मौसम को देखते हुए पशु आश्रय स्थलों में पर्याप्त शेड आदि के साथ ही चारा पानी व उपचार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शत प्रतिशत पशुओं का निर्धारित टीकाकरण तथा बधियाकरण समय से कराने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। दिए। नियामताबाद ब्लॉक के ग्राम कठौरी स्थित गौआश्रय स्थल पर ट्रांसफॉर्मर खराब होने से पशुओं को पीने के पानी की समस्या पर एक्सईएन विद्युत को तत्काल ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान काफी कमियां पाई गईं जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को चार्जशीट तथा लक्ष्य के सापेक्ष पशुओं के लिए भूसा की कम खरीद पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई।