चंदौली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जनपद चन्दौली के मुख्यालय, विभिन्न तहसीलों एवं विधि महाविद्यालयों में पराविधिक स्वयंसेवकों (पीएलवी) के लिए साक्षात्कार होगा। इसके लिए तहसीलवार तिथियों का निर्धारण किया गया है। उक्त तिथि पर संबंधित तहसील में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
तहसील चकिया में पांच, सकलडीहा में छह, मुगलसराय में सात और मुख्यालय चंदौली व सदर तहसील के लिए आठ जून को साक्षात्कार होगा। तहसील नौगढ़ व मां खंडवारी विधि महाविद्यालय चहनियां में नौ जून को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। अभ्यर्थीगण निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होकर अपना साक्षात्कार कराएं। नियत तिथि व समय के उपरान्त पुनः साक्षात्कार पर विचार नहीं किया जाएगा। कार्यालय,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली की ओर से तहसीलवार सभी अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए सोशल मीडिया पर ग्रुप भी बनाया गया है। उसमें साक्षात्कार से सम्बन्धित सभी सूचनाएं अपडेट की जा रहीं हैं। उपरोक्त जानकारी सदस्य चयन समिति /अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दी है।