fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिला पंचायत की नोटिस से व्यापारियों में रोष, 25 फीसद किराया बढ़ाने का फरमान, विधायक से लगाई गुहार

चंदौली। जिला पंचायत की ओर से कांप्लेक्स में स्थित दुकानों का किराया बढ़ाया गया है। इसके बाबत व्यापारियों को नोटिस भेजी गई है। इससे रोष है। व्यापारियों ने इस नियम विरुद्ध बताया है। दुकानदारों ने इसको लेकर मंगलवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल से मिलकर मनमानी पर नाराजगी जताई। पत्रक सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

 

व्यापारियों ने कहा कि दुकानों के आवंटन के समय जारी किए गए अनुबंध पत्र में दुकानों का किराया 800 और 600 रुपये निर्धारित किया गया था। दुकानदार इसको निर्धारित समय पर जमा कराते आए हैं। अनुबंधपत्र में 10 साल बाद नियमानुसार किराया में वृद्धि का प्रविधान है, लेकिन जिला पंचायत की ओर से जबरन 50 फीसद किराया बढ़ाकर वसूला जा रहा है। वहीं फिर तीन साल पर 25 फीसद किराया बढ़ाकर अतिरिक्त किराये की वसूली के लिए नोटिस भेजी गई है। बताया कि जिला पंचायत के अपर अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों का एग्रीमेंट ही गलत तरीके से हो गया है। व्यापारियों ने विधायक से मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

Back to top button