fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिला अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यस्थाओं समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अस्पताल के बाहर धरना दिया। इस दौरान अस्पताल में समस्याओं के लिए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के बाद एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह को पत्रक सौंपा। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने भी अपनी निगरानी में इन समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया।

इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि लंबे समय से कार्यकर्ताओं व आमजनमानस की तरफ से जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यस्था की शिकायत मिल रही थी। यहां आने पर देखने को मिला कि पूरे परिसर में जल भराव है, गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मरीज उन्ही गंदे पानी से आने जाने को मजबूर दिख रहे है। जिला अस्पताल में रोजाना 2 हजार मरीजों की ओपीडी है,लेकिन उसके लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर मात्र 2 है. मरीजों की जांच रजिस्ट्रेशन काउन्टर व सेम्पल एकत्र करने के भी काउंटर बढ़ाये जाय. यहां तैनात सैकड़ों की संख्या में जूनियर व सीनियर डॉक्टर बिना ड्यूटी पर आए ही सैलरी ले रहे है. जबकि वे अपना निजी प्रक्टिश कर रहे है. इनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक अटेंडेंस हो. उसी के आधार पर सैलरी का भुगतान हो।

 

इसके अलावा सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने भी स्वास्थ्य महकमें की खामियां गिनाते हूए सीएमओ, सीएमएस और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को जमकर लताड़ा. कहा संचारी अभियान चलाया जा रहा है, जबकि जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस में ही नारकीय स्थिति बनी हुई. पिछले कई महीनों से यहां बदहाल है कि लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया गया. चेताया की एक सप्ताह के अंदर यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो दोबारा धरने पर बैठने का काम किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें की होगी.

 

जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा को महिला अस्पताल (एमसीएच विंग) में स्थिति खराब है, इसके अलावा जिले भर के सीएचसी व पीएचसी पर डॉक्टरों के न रहने व दवाओं की कमी की शिकायत रहती है.इसे भी तत्काल दूर कराया जाय. इस दौरान मुसाफिर सिंह चौहान, चंद्रभानु यादव, रमेश ने यादव, औसाफ़ अहमद, जितेंद्र कुमार, राजकुमार, चंद्रशेखर यादव, चकरु यादव, राम धवल पासवान, अश्विनी सोनकर, नफीस अहमद, गुलाब गोंड, सुरेंद्र यादव, आरती यादव, गार्गी पटेल, निरंजन कन्नौजिया, मीरा यादव, दिलीप पासवान उपस्थित रहे.

Back to top button