fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: इंटर कालेज में छात्र-शिक्षकों में मारपीट, कोतवाली में पंचायत के बाद सुलझा मामला, गुरू शिष्य परंपरा तार-तार

चंदौली। सकलडीहा इंटर कालेज (Inter College) में गुरुवार को गुरू और शिष्य के बीच की परंपरा तार-तार हो गई। मारपीट के बाद कोतवाली में पंचायत हुई। नाराज छात्रों ने प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

सकलडीहा इंटर कालेज में पढ़ने वाले कुछ छात्र 10 बजे कालेज पहुंचे तो मुख्य गेट बंद था। पूछने पर बताया गया कि 10 बजे के बाद गेट नहीं खुलेगा। छात्र पीछे के गेट से घुसने लगे तो एक शिक्षक ने उन्हें रोक दिया। यहां छात्रों और शिक्षक के बीच बहस हुई। आरोप है कि किसी छात्र ने अपशब्द का प्रयोग किया, जिससे शिक्षक नाराज हो गए। शिक्षक और छात्रों के बीच मारपीट (Fight between students and teachers) शुरू हो गई। अन्य शिक्षक और कर्मचारी जुटे तो बाकी छात्र भाग खड़े हुए। लेकिन एक छात्र को शिक्षकों ने पकड़ लिया। आरोप है कि उसकी पिटाई कर दी। नाराज छात्र डिग्री कालेज के कुछ छात्रों को लेकर कोतवाली पहुंच गया और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। छात्रों ने प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने शिक्षकों को भी कोतवाली बुला लिया। काफी देर तक कोतवाली में पंचायत चली। अंत में दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया।

Back to top button