संपत्ति को लेकर मां-बेटी में चल रहा था विवाद, दामाद को संपत्ति देना चाहती थी लालमनी
पति के साथ नहीं रहना चाहती थी आरोपित बेटी, मौसेरे भाई से लड़ा रही थी इश्क
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, कर रही छानबीन
चंदौली। सदर कोतवाली के झांसी गांव में संपत्ति के लिए बेटी ने पत्थर और खुरपी से वार कर मां की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। वहीं छानबीन में जुट गई।
झांसी गांव निवासी लालमनी मौर्य 50 वर्ष के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। उनकी एक ही संतान बेटी शशि 25 वर्ष है। लालमनी अपनी संपत्ति दामाद को देना चाहती थीं। जबकि बेटी शशि पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। उसका अपने मौसेरे भाई से प्रेम प्रपंच चल रहा था। वह उसके साथ ही रहना चाहती थी। मां पर अपने नाम से संपत्ति करने के लिए दबाव बना रही थी। इसको लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। बेटी ने गुरुवार को मां की हत्या कर दी। ग्रामीणों के जरिये पुलिस को घटना की सूचना मिली। मौके पर सदर कोतवाली पुलिस के साथ ही अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छानबीन में जुटी रही।