fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जाम से निबटने के लिए अब आप भी दीजिए सुझाव, यातायात निदेशालय ने जारी किया टोल फ्री नंबर, बना कंट्रोल रूम, पुलिस सुझावों पर करेगी अमल

चंदौली। जाम की समस्या से निबटने में अब आमजन भी पुलिस के मददगार बन सकते हैं। यातायात निदेशालय ने जाम को लेकर सुझाव देने के लिए टोल फ्री नंबर व वाट्सएप नंबर जारी किया है। वहीं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर नंबर सार्वजनिक किया गया है। आमजन इस पर सुझाव दे सकते हैं। पुलिस इस पर अमल करेगी।

 

दरअसल, नगरीय इलाकों में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। तमाम कवायदों के बावजूद लोगों को जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यातायात निदेशालय ने इसमें आमजन का सुझाव प्राप्त करने की मुहिम शुरू की है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001801490 और वाट्सएप नंबर 7839854693 जारी किया है। इसके अलावा जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका वाट्सएप नंबर 9219919696 जारी किया गया है। इन नंबरों पर लोग सुझाव दे सकते हैं। इसके अलावा ट्वीटर हैंडलर @chandaulitrafic, फेसबुक आईडी यातायात पुलिस चंदौली और जनपदीय यातायात पुलिस हेल्पलाइन 9219919696 पर सुझाव व समस्या भेज सकते हैं। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि लोगों की समस्या व सुझाव को गंभीरता से लेते हुए इस पर अमल किया जाएगा। यातायात पुलिस की कोशिश है कि जाम की समस्या को दूर किया जाए, ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

 

 

 

 

Back to top button