जय तिवारी
चंदौली। पीडीडीयू नगर, चंदौली सहित जनपद के प्रमुख कस्बों में जाम की विकराल समस्या के समाधान में नाकाम रहे यातायात प्रभारी को एसपी ने बदल दिया है। डायल 112 के प्रभारी रामप्रीत यादव अब प्रभारी के तौर पर यातायात विभाग की कमान संभालेंगे। इसके पहले श्याम जी यादव को यातायात प्रभारी का काम देख रहे थे, जिन्हें अब सर्विलांस सेल में भेज दिया गया है।
पीडीडीयू नगर और जिला मुख्यालय पर जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। वहीं नो एंट्री में वाहनों के आने जाने की शिकायतें भी बढ़ती जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने यातायात महकमे में फेरबदल करते हुए श्याम जी यादव की जगह रामप्रीत यादव को यातायात विभाग का प्रभारी बनाया है। इसके पहले रामप्रीत यादव डायल 112 के प्रभारी थे। यातायात प्रभारी श्याम जी यादव को सर्विलांस सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मुगलसराय में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना में देखने को मिला था कि एक ट्रैक्टर ट्राली मोहल्ले में घुस गई थी। नो एंट्री में ट्रैक्टर ट्राली घुसने की घटना को पूर्वांचल टाइम्स ने प्रकाशित करते हुए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। इस तबादले को इस घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है।