fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : जानिये खूनी बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर कैसे रची पति की हत्या की साजिश, घरवालों को पहले से था शक

चंदौली। पत्नी ने बहनोई के साथ अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति अनिल यादव की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव चंदौली ले जाकर ठिकाने लगाया। घरवालों को पहले से ही उस पर शक था। पुलिस की जांच में भी हत्या के पीछे की साजिश उजागर हो गई। फिलहाल, आरोपित पत्नी और उसका प्रेमी हिरासत में हैं।

 

सीर गोवर्धनपुर निवासी अनिल यादव की शादी बबुरी थाना के बौरी गांव निवासी अनीता यादव के साथ हुई थी। दोनों से दो बच्चे भी थे। अनीता के अपने दूर के रिश्ते में बहनोई लगने वाले भदोही जिले के औराई के जयरामपुर निवासी सुरेंद्र के साथ नाजायज संबंध थे। पति दोनों के संबंधों में रोड़ा बन रहा था। ऐसे में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। अनीता बीते 10 जून को अपने मायके चली गई। उसकी विदाई कराने के लिए अनिल 16 जून को ससुराल गया। पत्नी की विदाई कराकर आटो से घर पहुंचा और सामान रखने के बाद पत्नी-बच्चों के साथ आटो में बैठकर वापस कहीं चला गया। रात साढ़े आठ बजे पत्नी घर पहुंची और परिजनों को बताया कि अनिल उसे छोड़कर कहीं चला गया। जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जब कहीं अता-पता नहीं चला तो 19 जून को अनिल के भाई ने तहरीर देकर लंका थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच को लगाया गया। पुलिस की जांच में पत्नी पर ही शक की सुई अटक गई। इस पर पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई बाहर आ गई। अनीता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना के दिन अनिल व बच्चों के साथ आटो में बैठकर टेंगरा मोड़ पहुंचीl  वहां पहले से ही उसका प्रेमी सुरेंद्र उर्फ नंदू वैगनआर गाड़ी लेकर मौजूद था। बातचीत के दौरान अनीता ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पति अनिल को दे दी। अनिल जहर का असर होते ही बेहोश हो गया। इसके बाद कार के भीतर अनीता के दुपट्टे से उसका गला कसकर पत्नी और उसके प्रेमी ने अनिल की हत्या कर दी। इसके बाद डेड बाडी को अलीनगर के बिलारीडीह के समीप हाईवे किनारे नाले में फेंककर वापस चले गए। सुरेंद्र अनीता को अपनी कार से उसके घर से पास छोड़कर चला गया। पति के लापता होने के बावजूद अनीता के हाव-भाव व व्यवहार से घरवालों को उस पर शक हो गया था।

Back to top button