
चंदौली। गर्मी कहर बरपा रही है। पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है। ऐसे में स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की जा रही है ताकि छात्रों को सहूलियत हो। हालांकि डीएम निखिल टीकाराम फुंडे (DM Nikhil Tikaram Funde) का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार ही स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। शासन की ओर से किसी तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। लिहाजा स्कूल पुराने समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होंगे।
गर्मी को देखते हुए मिर्जापुर और वाराणसी में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। हालांकि यह निर्णय स्थानीय स्तर से ही लिया गया है। ऐसे में चंदौली में भी शिक्षक और छात्र स्कूलों के समय परिवर्तन को लेकर आशांवित थे। लेकिन डीएम ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि जब तक शासन स्तर से इस बाबत कोई आदेश नहीं आता है स्कूलों का समय परिवर्तित नहीं होगा। स्कूल जैसे संचालित हो रहे हैं वैसे ही चलते रहेंगे। यदि कोई नया आदेश आता है तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी।