fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : जमीन के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, महिला व पुत्रियों को पीटकर किया जख्मी, दो की हालत गंभीर

चंदौली। चकिया कोतवाली के अर्जी कला गांव में भूमिधरी जमीन में मकान बनवाने को लेकर विवाद हो गया। मकान बनवाने जा रही भूमि स्वामिनी गीता देवी (50 वर्ष), उनकी दो पुत्रियों चंचल (30 वर्ष) और कंचन (24 वर्ष) को गांव के ही चार लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गीता देवी एवं चंचल की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 

 

विधवा गीता देवी तथा सुदामा के परिवार के बीच उक्त भूमि को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। सुदामा का परिवार पट्टे की जमीन का बताकर उस पर कब्जा जमाए हुए था, जबकि भूमि विधवा गीता देवी की सास कमंडला देवी के नाम रजिस्ट्री थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए 28 जुलाई 2021 को तत्कालीन एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने उक्त भूमि पर मालिकाना हक का फैसला गीता देवी के पक्ष में सुनाया था। मौके पर जाकर अवैध कब्जे को हटवाया था। कब्जा हटाने के बाद अब तक परती पड़ी भूमि में सोमवार को गीता देवी जाकर निर्माण कार्य करना चाह रही थी। इसी बीच विपक्षी सुदामा, नगीना, रामसूरत, गोविंदा पहुंच कर लाठी डंडे से गीता देवी की पिटाई करना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आई महिला की विवाहित बेटियों चंचल और कंचन को भी मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। गीता देवी और चंचल का हालत गंभीर रहने पर ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

Back to top button