fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : छह बोटा सागौन की लकड़ी बरामद, वनकर्मियों के काम में बाधा पहुंचाने व गाली देने वाले प्रधान पति समेत पांच पर मुकदमा

चंदौली। चकिया रेंज के लालपुर ग्राम सभा स्थित अरहर के खेत से वन विभाग की टीम ने 6 बोटा सागौन की अवैध लकड़ी बरामद की। वहीं लकड़ी सीज करने के दौरान लालपुर के प्रधान पति प्रदीप उर्फ सोनू की ओऱ से कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई। वहीं वनकर्मियों के साथ गालीगलौच भी किया गया। इस पर क्षेत्रीय वन दरोगा रामअशीष ने चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद प्रधान पति समेत अन्य मौके से फरार हो गए। प्रधान प्रति समेत चार के खिलाफ वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

चकिया रेंजर अश्विनी चौबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लालपुर ग्राम सभा स्थित अरहर के खेत से छह बोटा सागौन की अवैध लकड़ी बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत 25000 के लगभग है। वहीं कार्रवाई के दौरान काम में बाधा पहुंचाने व वनकर्मियों के साथ अभद्रता गाली गलौज व मारपीट करने वाले लालपुर के प्रधान पति प्रदीप उर्फ सोनू तथा अन्य चार के खिलाफ चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button