चंदौली। सैयदराजा थाना की पुलिस ने चोर की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपित मरूई गांव निवासी पिता-पुत्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपित पिता-पुत्र ने घर में बंधक बनाकर उनके बेटे की पिटाई की। इससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित पिता-पुत्र इस समय घर में मौजूद हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं घर पर दबिश देकर मरूई गांव निवासी गोपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामसुमेर सिंह और महेश सिंह पुत्र गोपाल सिंह को धर-दबोचा। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल रुपनारायन सिंह, अश्वनी सिंह व देवेंद्र मौर्या शामिल रहे।