fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चुस्त-दुरूस्त व निरोग रहने के लिए सीआरपीएफ जवानों ने किया योग

तरुण भार्गव

चंदौली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चकिया के सोनहूल स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीआरपीएफ जवानों ने योग किया। साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग करने के लिए लोगों को भी प्रेरित किया।

 

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ बल के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंदौली राकेश कुमार, कमांडेंट श्यामसुंदर, अन्य अधिकारीगण के साथ ही ढाई सौ से अधिक जवानों ने योगाभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने उन्हें योगासन की तमाम विधियां कराईं। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। वैसे, सरकार के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों और विभागों में नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 27 मई से 21 जून तक अभियान चलाया गया। उस दौरान लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया।

Back to top button