fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : चुनाव बाद एक्टिव मोड में आया जिला प्रशासन, डीएम ने आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण का जाना हाल

बोले, 3 से 5 साल से अधिक समय से लंबित वादों का सुलह-समझौते के आधार पर कराएं निस्तारण एसडीएम विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं का बेहतर ढंग से करें समन्वय रियल टाइम खतौनी में जिले का प्रदेश में बेहतर स्थान होने पर अफसर-कर्मियों को दी बधाई

चंदौली, जिलाधिकारी, मीटिंग, आईजीआरएस
  • बोले, 3 से 5 साल से अधिक समय से लंबित वादों का सुलह-समझौते के आधार पर कराएं निस्तारण एसडीएम विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं का बेहतर ढंग से करें समन्वय रियल टाइम खतौनी में जिले का प्रदेश में बेहतर स्थान होने पर अफसर-कर्मियों को दी बधाई
  • बोले, 3 से 5 साल से अधिक समय से लंबित वादों का सुलह-समझौते के आधार पर कराएं निस्तारण
  • एसडीएम विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं का बेहतर ढंग से करें समन्वय
  • रियल टाइम खतौनी में जिले का प्रदेश में बेहतर स्थान होने पर अफसर-कर्मियों को दी बधाई

 

चंदौली। लोकसभा चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। 3 व 5 साल से अधिक समय से लंबित मामलों का सुलहस समझौते के आधार पर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। वहीं रियल टाइम खतौनी के मामले में चंदौली की प्रदेश में बेहतर स्थिति होने पर अफसरों और कर्मियों को बधाई दी।

 

उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं में बेहतर क्रियान्वयन करें। आईजीआरएस पर  प्राप्त शिकायतों के निस्तारण  में सभी अधिकारीगण को समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराएं। ऑनलाइन रेवेन्यू की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से किया जाए। उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन के साथ बैठक कर 3 साल या 5 साल से अधिक लंबित विवादों में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण में तेजी लाया जाए। भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों में आवश्यक कार्रवाई करते हुए तेजी लाई जाए। एसडीएम कोर्ट निर्धारित टाइम में बैठे एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए और कोट का वर्क बेहतर ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि रियल टाइम खतौनी में कुछ कमियां रहीं, विवाद उत्पन्न हुए उसमें किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो, उसे देखकर सही कराया जाय। आय, जाति, निवास एवं अन्य आन लाइन प्रमाण पत्र जो तहसील स्तर पर जारी किया जाता है, उसे समयबद्ध तरीके से जारी किया जाय। घरौनी का कार्य में बेहतर परिणाम लाएं, जिनका बन गया जनप्रतिनिधियों कि उपस्थिति में वितरण किया जाय। जिलाधिकारी ने बीएड शैक्षिक सत्र 2024 – 26 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 का आयोजन जनपद में दिनांक 09 जून 2024 (दिन रविवार) को सुचारू रूप से संचालन के संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2024 को सुचारू, सुचितापूर्ण एवं निर्विवाद एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किए जाने हेतु शासन से कड़े निर्देश प्राप्त है। इसका कड़ाई से पालन करते हुए जनपद में सम्पन्न कराया जाय।

 

Back to top button