जय तिवारी
चंदौली। पुलिस अधीक्षक (SP)अंकुर अग्रवाल (Ankur agrawal ) ने कानून व्यवस्था की बेहतरी को चार चौकी प्रभारियों सहित कुल आठ उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। रेलवे चौकी प्रभारी दिनेश पटेल को चकिया कस्बा भेजा गया है वहीं चकिया कस्बा इंचार्ज रहे हरिकेश को चौकी प्रभारी रेलवे मुगलसराय बनाया गया है। शिकारगंज चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह को जफरपुर का चार्ज मिला तो जफरपुर चौकी इंचार्ज नसीमुद्दीन को मुग़लसराय भेजा गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक सतीश प्रकाश बलुआ से शिकारगंज भेजे गए हैं। साइबर सेल से हेमंत यादव को थाना अलीनगर और पुलिस लाइन में तैनात एसएसआई सुरेश प्रताप और राजकुमार को थाना सकलडीहा भेजा गया है।