चंदौली। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, रियल सिंह जैसे नामों के मशहूर सीओ अनिरुद्ध सिंह (CO Anirudh Singh) इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 20 लाख रुपये घूस की मांग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो उस समय का है जब वह वाराणसी में पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात थे। कुछ मीडिया चैनलों ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया। लेकिन आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की जगह मुगलसराय के धकड़ सीओ अनिरुद्ध सिंह की फोटो लगा दी। चैनलों की इस गलती से सीओ की बेवजह बदनामी होने लगी। हालांकि चैनलों ने अपनी इस मानवीय भूल के लिए माफी मांग ली है और खंडन भी प्रकाशित किया है। लेकिन इस खबर ने सीओ को काफी आहत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कड़ी नाराजगी जताई है।
सीओ अनिरुद्ध सिंह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। पुलिस महकमे में उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की है तो कई फिल्मों में बतौर कलाकार काम भी कर चुके हैं। ऐसे में जब चैनल ने आईपीएस घूसकांड से जुड़ी खबर में गलती से इनकी फोटो लगाई तो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जबकि घूसकांड वाले आईपीएस अनिरुद्ध सिंह और सीओ अनिरुद्ध सिंह पुलिस महकमे से जुड़े दो अलग-अलग व्यक्ति हैं।