चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व सकलडीहा डिग्री कालेज की छात्राओं ने परचम लहराया है। छात्राओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से जारी टाप-10 की सूची में स्थान हासिल किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
चकिया डिग्री कालेज की पांच छात्राओं ने इतिहास विभाग (मध्यकालीन एवम आधुनिक इतिहास) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से जारी 2022-23 की टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस सूची में महाविद्यालय की कौशल्या ने द्विती, दीपशिखा ने तृतीय, चतुर्थ वंदना मिश्रा, पांचवा प्रतिमा सिंह एवम आठवां स्थान साबरीन ने प्राप्त किया है। सूची में पांच छात्राओं के स्थान प्राप्त करने के कारण महाविद्यालय परिवार में हर्ष और प्रसन्नता का माहौल है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। वहीं सकलडीहा पीजी कॉलेज तीन-तीन छात्राओं ने परचम लहराया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें विश्वविद्यालय स्तर पर इस वर्ष भी प्रकाशित मेधा सूची (टाप-10) में एमए भूगोल विषय की कल्पना पांडे ने तीसरा स्थान एवं सौम्य यादव ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। वहीं एमए राजनीति शास्त्र की मेधा सूची में स्नेहा सिंह ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय के तीन-तीन छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मेधा सूची में अपना परचम फहराकर गरिमा बढ़ाने का कार्य किया है। छात्राएं विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू एवं कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से प्रमाण पत्र प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस करेंगी।