चंदौली। चकिया तहसील के दुर्गा मंदिर स्थित एक मकान में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी की कटाई और आरा मशीन चलाने की सूचना पर चकिया उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने अचानक छापेमारी की। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में कीमती सागौन की लकड़ी बरामद की गई। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर आरा मशीन और लकड़ी को जब्त कर लिया गया।
मौके पर वन विभाग के रेंजर अश्विनी चौबे और उनकी टीम भी मौजूद रही। रेंजर ने बताया कि मन्नू पुत्र अभिमन्यु, निवासी वार्ड नंबर 8 दुर्गा मंदिर के पास, अपने मकान में अवैध रूप से छोटे आरा मशीन से लकड़ी की चिराई कर रहा था। टीम ने तुरंत मशीन को जब्त कर लिया और लकड़ी की सामग्री को कब्जे में ले लिया।
एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से लकड़ी की कटाई करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी के व्यापार पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।