तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गहमागहमी के बीच कचहरी परिसर में संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर नारायण दास 147 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी पंकज सिंह 87 मत से विजयी हुए। वहीं महामंत्री पद पर लाल प्रताप ने 121 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश श्रीवास्तव को हराया। अखिलेश को 64 वोट मिले। विजयी प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
अध्यक्ष, महामंत्री के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 143 वोट पाकर उमाशंकर और कनिष्क उपाध्यक्ष पद पर कमलेश पाल ने 139 मत पाकर जीत हासिल की। उन्होंने अनंत नारायण पाठक को पराजित किया। अनंत नारायण को 93 वोट मिले। बार एसोसिएशन चुनाव में एल्डर कमेटी ने चुनाव व मतगणना की प्रक्रिया संपन्न कराई। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स को तैनात किया गया था। क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति लगातार चक्रमण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।