
चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यप्रकाश केसरी समेत महिला निर्दलीय प्रत्याशी रंजना का नामांकन खारिज कर दिया गया है। रिटर्निंग अफसर (आरओ) राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार दोनों की उम्र कम होने को पर्चा निरस्त होने का कारण बताया है। कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने से कार्यकर्ताओं में असंतोष और मायूसी है।
सूर्य प्रकाश केसरी ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उनकी पत्नी रंजना केसरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया। आरओ ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार दोनों प्रत्याशियों की उम्र कम है। इसके आधार पर दोनों का नामांकन निरस्त कर दिया गया। पर्चा खारिज होने के बाद चकिया नगर पंचायत में कांग्रेस अब अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी। पार्टी ने आगे के लिए क्या रणनीति बनाई है, अभी इसके बारे में कुछ भी सार्वजनिक तौर पर नहीं बताया है।