चंदौली। चकिया के एसडीएम ज्वाला प्रसाद का गैरजनपद तबादला हो गया है। उनके स्थान पर कुंदन राज कपूर (Kundan Raj kapoor) नए एसडीएम (SDM) बने हैं। उन्होंने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। तहसील कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं।
ज्वाला प्रसाद यादव का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर आजमगढ़ जनपद से चंदौली जनपद में ट्रांसफर होकर आए कुंदन राज कपूर ने चकिया (Chakia) तहसील के नवागत एसडीएम के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। गुरुवार को वह कार्यालय पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किए। इस दौरान तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि शासन से संचालित योजनाओं को गरीब व पात्रों तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समय पर निस्ताऱण किया जाए। कहा कि अपनी फरियादियों की बातों को अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता के साथ सुनें और उस पर त्वरित कार्रवाई करें। उनकी समस्याओं का निराकरण कराने पर पूरा जोर रहेगा। ताकि उन्हें बार-बार चक्कर न काटना पड़े।